हमारे लिए मोबाइल फोन सुविधा या असुविधा जाने ? | Mobile Phone Essay Hindi

samajvichar
10 min readJun 29, 2021

--

https://www.samajvichar.com/%E0%A4%95%E0%A5%88%E0%A4%B8%E0%A5%87-%E0%A4%AE%E0%A5%8B%E0%A4%AC%E0%A4%BE%E0%A4%87%E0%A4%B2-%E0%A4%A8%E0%A5%87-%E0%A4%B9%E0%A4%AE%E0%A4%95%E0%A5%8B-%E0%A4%B8%E0%A5%81%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%A7/

मोबाइल फोन सुविधा या असुविधा Mobile Phone Advantages And Disadvantages

मोबाइल फोन सुविधा या असुविधा — मोबाइल को आज कौन नहीं जानता 3 साल का बच्चा भी मोबाइल को पहचान लेता है| जब उसे पता चलता है कि उसके पापा या मम्मी का phone बज रहा है| वह पहचान लेता है कि मोबाइल मम्मी का बजा है या पापा का बजा है। मोबाइल ने जितनी हमको आज सुविधा उपलब्ध कराई है उतनी ही हमको असुविधा भी मिली है। मोबाइल ने हमको अपनों से भी दूर कर दिया है। आजकल हर घर में जितने लोग नहीं होते उससे ज्यादा मोबाइल है।

मोबाइल फोन के महत्व Importance Of Mobile Phone

जैसा कि दोस्तों आप सभी जानते हैं आज के समय में मोबाइल फोन सबसे उपयोगी वस्तु हो गई है आज हर दूसरे इंसान के पास खुद का सेल फोन है जैसा कि आप सभी जानते हो पहले एक जगह से दूसरी जगह बात चिट्ठियों के माध्यम से की जाती थी धीरे-धीरे तरक्की करते करते कुछ समय बाद लैंडलाइन फोन आ गया किस की मदद से एक देश से दूसरे देश में बात होने लगी फिर थोड़े टाइम बाद विज्ञान ने काशी तरक्की की और धीरे-धीरे बिना तार वाले फोन का भी निर्माण हुआ जिसे मोबाइल नाम दिया गया

https://www.samajvichar.com/%E0%A4%95%E0%A5%88%E0%A4%B8%E0%A5%87-%E0%A4%AE%E0%A5%8B%E0%A4%AC%E0%A4%BE%E0%A4%87%E0%A4%B2-%E0%A4%A8%E0%A5%87-%E0%A4%B9%E0%A4%AE%E0%A4%95%E0%A5%8B-%E0%A4%B8%E0%A5%81%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%A7/

क्या है हमारे लिए मोबाइल फोन सुविधा या असुविधा ?

मोबाइल फोन के 10 लाभ — 10 Benefits Of Mobile Phones

  • 1. पहले के समय में लोग एक दूसरे से संपर्क करने के लिए आपस में मिला करते थे उन्हें छुट्टियां लिखा करते थे जिससे हम उनसे इतने अच्छे से बात नहीं कर पाते थे जितना आज हम मोबाइल के माध्यम से कर पाते हैं
  • 2. मोबाइल Phone से आज सभी को लाभ हुआ है फिर चाहे वह सेल्समैन हो या फिर वह बिजनेसमैन हो सभी को मोबाइल फोन से बहुत फायदा हुआ है वे अपने कस्टमर से कनेक्ट हुए हैं मोबाइल फोन के माध्यम से।

समाज में सोशल मीडिया साइट्स का महत्व

  • 3. मोबाइल फोन के माध्यम से आप अपनी खुद की लोकेशन को डिटेक्ट कर सकते हो और आप जहां जाना चाहते हो वहां की लोकेशन भी इसमें डाल कर वहां जा सकते हो
  • 4. आज के समय इंटरनेट हमारे लिए बहुत उपयोगी है और मोबाइल की मदद से हम इंटरनेट आराम से चला पाते हैं जिससे हमें बहुत सी सुविधाओं का लाभ मिल जाता है
  • 5. मोबाइल फोन हमारे बात करने के लिए ही नहीं बल्कि यह हमारे लिए और भी मददगार साबित होता जा रहा है जैसे सुबह का अलार्म लगाना हो आने वाले टाइम का कैलेंडर देखना हो कैलकुलेट करना हो कुछ इंफॉर्मेशन लिखनी है सभी मैं मोबाइल फोन हमारी बहुत मदद करता है
  • 6. आजकल सभी मोबाइल में बहुत ही अच्छे कैमरे आ रहे हैं जिन्हें काम में लेकर हम अपने कुछ यादगार पलों को फोटो के रूप में वीडियो के रूप में रख सकते हैं।
  • 7. बहुत बार हम बोर हो जाते हैं तब भी मोबाइल हमें बोर नहीं होने देता वह हमें मनोरंजन के लिए अलग-अलग तरह के वीडियोस कॉमेडी वीडियोस इंटरव्यू उसको सी इंफॉर्मेशन चीजें हमें इंटरनेट internet के माध्यम से प्रोवाइड करवाता है
  • 8. आज हम अपने घर में लगे कैमरे को भी इंटरनेट के माध्यम से कनेक्ट कर मोबाइल Mobile में लाइव देख सकते हैं
  • 9. गूगल Google भी हमारे लिए 3D वीडियो कॉलिंग लेकर आ रहा है। जब हम वीडियो कॉलिंग करेंगे तो हमेशा फील होगा कि हम एक दूसरे के सामने ही बैठे हैं और 3D Video कॉलिंग के माध्यम से फील कर पाएंगे
  • 10. इंटरनेट के माध्यम से हम मोबाइल में नेविगेशन प्रणाली को काम में ले सकते हैं जीपीएस काम में ले सकते हैं एक जगह से दूसरी जगह की लोकेशन देख सकते हैं।

Pradushan प्रदूषण Eassy In hindi — click here

मोबाइल फोन के फायदे — Advantages Of Mobile Phone

दोस्तों आज शायद ही मोबाइल फोन से बड़ा कोई मनोरंजन का साधन होगा. मोबाइल फोन इंसान के साथ 24 घंटे साथ रहने वाली चीज बन गई है जिसे लोग छोड़ना भी चाहे तो छोड़ नहीं पाते. मोबाइल नेटवर्क में पूरी दुनिया में इतनी तरक्की कर ली है कि आज गांव गांव में भी मोबाइल नेटवर्क टावर खड़े हैं जिससे बात करने में किसी भी तरह की परेशानी नहीं आती इसके माध्यम से हम कभी भी बात कर पाते हैं जिस तरह मोबाइल के अनेकों फायदे हैं उसी तरह मोबाइल के अनेकों नुकसान भी है आज हम आपको मोबाइल के फायदे और नुकसान दोनों बताएंगे और जान पाएंगे कि मोबाइल फोन सुविधा या असुविधा का विषय है।

Easy communication आसान कम्युनिकेशन

मोबाइल जो कि आज हर इंसान रखता है फिर वह चाहे छोटा हो या बड़ा हो महंगा हो जाए सस्ता हो सभी इंसान बात करने के लिए आज मोबाइल फोन काम में ले रहे हैं क्योंकि मोबाइल फोन इतना छोटा होता है कि इंसान उसे आराम से अपने पास रख सकता है। इसके साथ ही हमें कोई भी मुसीबत आती है तो हमें इधर-उधर नहीं भागना पड़ता हम सीधा अपने दोस्तों से अपने परिवार के सदस्यों से बहुत ही इसी तरह से बात कर पाते हैं।

मोबाइल टेक्नोलॉजी Mobile Technology

जब टेक्नोलॉजी की बात आती है तो मोबाइल की बात ना आए ऐसा तो हो ही नहीं सकता आज साइंस कितना तरक्की करता जा रहा है कि मोबाइल भी अलग-अलग software के साथ hardware के साथ अपग्रेड होते जा रहे हैं जो कि हमारी सुविधा के लिए और हमारे काम को इजी बनाने के लिए किए जा रहे हैं आज मोबाइल टेक्नोलॉजी बढ़ती जा रही है जिससे हम दूर बैठे अपने रिश्तेदारों से दोस्तों से 24 हौर कनेक्ट रहते हैं आज हम सोशल मीडिया के माध्यम से दूर बैठे अपने परिवार से पी वीडियो कॉलिंग के माध्यम से एक दूसरे को देख कर बात कर सकते हैं।

मोबाइल फोन सुविधा या असुविधा Mobile Phone Advantages And Disadvantages

मोबाइल फोन से ज्ञान कैसे बढ़ाता है ? How to increase knowledge through mobile phone?

पहले किसी भी चीज की इंफॉर्मेशन लेने के लिए हम अपने फैमिली मेंबर्स दोस्तों के पास हमारे टीचर्स के पास क्या कर पूछते थे। या हम खुद ही उस जानकारी के बारे में और अच्छे से पढ़ने के लिए किताबों में उस चीज को ढूंढते थे हमें कुछ चीजें मिल जाती थी और कुछ चीजें नहीं मिल पाती थी|

आज बदलती टेक्नोलॉजी के साथ हमें इंटरनेट पर ही सारी सुविधा मिल जाती है वह भी हमारे फोन के माध्यम से जो कि हमें गूगल प्रोवाइड करवाता है.
इंटरनेट के माध्यम से हम गूगल पर अलग-अलग लैंग्वेज में न्यूज़ देख सकते हैं आर्टिकल पढ़ सकते हैं पीडीएफ रीडर कर सकते हैं पुस्तक पढ़ सकते हैं और मनोरंजन के लिए हम वीडियो देख सकते हैं गेम्स खेल सकते हैं गेम देख सकते हैं

Pradushan ko rokane ke upay प्रदूषण को रोकने के उपाय

मोबाइल फोन के महत्व पर निबंध मोबाइल फोन सुविधा या असुविधा Essay On Mobile Phone Mobile advantages and disadvantages

मोबाइल फोन के नुकसान Mobile Disadvantages

1. मोबाइल से सेहत पर नुकसान Harm on health from mobile

बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो दिन भर फोन में ही लगे रहते हैं उन्हें यह जानकारी नहीं होती है कि उनका ज्यादा फोन चलाना उनकी आंखों को नुकसान देना है और बच्चे पूरा मोबाइल के अंदर ही चले जाते हैं गेम खेलते समय. बच्चों का लंबे समय तक गेम खेलना उनकी आंखों को प्रभावित करता है जिससे उनकी आंखों में बहुत सी प्रॉब्लम होने लगती है|

एक रिसर्च के माध्यम से मोबाइल से निकलने वाली बहुत सी किरणें हमारे शरीर पर घातक प्रभाव डालती है जिससे हमारे लिए बीमारी के खतरे बढ़ जाते हैं मोबाइल बहुत सी बार तो जानलेवा भी साबित होता है इसलिए मोबाइल फोन सुविधा या असुविधा Mobile Phone Suvidha Ya Asuvidha का विषय बना हुआ है| ऐसा क्या आपने सुना ही होगा मोबाइल फोन की बैटरी फट जाती है जिससे लोगों को घातक नुकसान भी हुए हैं जिसकी खबर आप समाचार में पड़े होंगे और सुनें भी होंगे और वीडियो में देखें भी होंगे

2. विद्यार्थी जीवन में मोबाइल से नुकसान Disadvantages Of Mobile In Student Life

आजकल पढ़ने वाले बच्चे अपने परिवार को पॉज करके मोबाइल फोन की जिद करते हैं और उनसे मोबाइल की डिमांड करते हैं बहुत से बच्चे मोबाइल को सिर्फ अपनी स्टडी के लिए ही काम में लेते हैं लेकिन बहुत से बच्चे मोबाइल लेते तो स्टडी के लिए है लेकिन वेश का दुरुपयोग करते हैं और अपनी स्टडी को नुकसान पहुंचाते हैं वह मोबाइल में सारे दिन एंटरटेनमेंट चीजें ही देखते रहते हैं पूरी रात गेम में लगे रहते हैं अपने दोस्तों से बात करने में लगे रहते हैं सोशल साइट्स पर हमेशा एक्टिव रहते हैं जो कि बहुत ही गलत है|

मोबाइल फोन लेना गलत नहीं है लेकिन उसका दुरुपयोग करना गलत है जिसे आप खुद को नुकसान पहुंचाते हैं ना आप का सोने का समय फिक्स हो रहा है ना आपका जागने का समय फिक्स हो रहा है आप तब तक मोबाइल में लगे रहते हैं जब तक कि उसकी बैटरी डिस ना हो जाए जो कि बहुत ही गलत है इसलिए मोबाइल फोन सुविधा या असुविधा का विषय बना हुआ है|

2. मोबाइल फोन समय का दुरुपयोग Misuse Of Mobile Phone Time

आपने नशा मुक्ति केंद्र के बारे में तो सुना ही होगा जिन लोगों को नशे की बुरी तरह लत लग जाती है उनके लिए यह नशा मुक्ति केंद्र होते हैं ऐसे ही अब लोगों का हाल होता जा रहा है मोबाइल को लेकर लोगों को धीरे-धीरे मोबाइल की गंदी लत लगती जा रही है जिसको छुड़वाना आसान काम नहीं है और वह खुद भी इसे नहीं छोड़ पा रहे हैं। मनुष्य के सुबह उठने से लेकर रात के सोने तक वह मोबाइल में ही लगे रहते हैं और ने इस कदर मोबाइल की लत लग जाती है कि वह 1 दिन भी बिना मोबाइल के नहीं निकाल पाते यह हमारे लिए काफी चिंता का विषय है

Short Story For Mobile Phone मोबाइल फोन के लिए लघु कहानी Click here

रविवार का दिन था मैं अपने स्कूल के दोस्तों से 4 साल बाद मिल रहा था| मैंने सोचा मैं उनसे मिलूंगा बहुत बातें करेंगे हम किसकी जिंदगी में क्या चल रहा है| कौन क्या करना चाहा रहा है ? मैं बहुत उत्सुक था उनसे मिलने के लिए इतने समय बाद जो उनसे मिल रहा था| मैंने पूरी रात सोचने में ही निकाल दी और अब मुझे नींद आ गई| मैं कब सो गया मुझे तो याद तक नहीं सुबह हो गई| रविवार का दिन हो गया| हमने जहां मिलने का सोचा था हम सब वहां आ गए।

हम एक रेस्टोरेंट में बैठे हम सब एक दूसरे को बहुत ही ध्यान से देख रहे थे| कौन कैसा लग रहा है इतने में विशाल जो मेरा अच्छा मित्र हुआ करता था उसका मोबाइल बजा और वह धीरे-धीरे बात करता-करता अपनी सीट से खड़ा हुआ और मोबाइल पर बात करता-करता पता नहीं मेरी आंखों के सामने से कब ओझल हो गया।

हमने बातें शुरू की सब कैसा चल रहा है आगे क्या सोचा है ? इतने में वेटर हमारे पास आया और बोला सर आपके लिए क्या लाऊं मैंने हम सब का आर्डर दिया और हमने बातें शुरू की ही थी कि इतने में मनोज मुझसे पूछ रहा था की सुना है तुमने कोई अच्छी कंपनी ज्वाइन कर ली है| इतने में सौरव का मोबाइल बजा और वह बात करने लगा| वह भी धीरे-धीरे अपनी सीट से खड़ा होकर सामने रखी खाली कुर्सी पर जाकर बैठ गया और फोन पर बात करने लग गया।

इंटरनेट के साथ-साथ मोबाइल कैमरे की भूमिका

मनोज और मैंने कुछ बातें की ही की इतने में ही मनोज का भी फोन बज गया और मनोज ने मेरे पास बैठकर करीब 10 मिनट तक बात की| मैंने कहा मनोज किसका फोन था ? मनोज ने कहा मेरी पत्नी का फोन था| कह रही थी तुम अपना फोन साथ में लेकर चले गए अब प्रिया खाना नहीं खा रही है| तुम जल्दी वापस आओ नहीं तो यह खाना नहीं खाएगी? मैंने पूछा मनोज प्रिया कौन तो ? मनोज ने बताया प्रिया मेरी 3 साल की बेटी है और भाई जब तक मोबाइल में कार्टून ना देख ले वह कुछ खाती नहीं है| जब भी उसको कुछ खिलाना होता है उसका मोबाइल दिखाना पड़ता है| इसलिए मुझे जल्दी ही जाना पड़ेगा।

https://www.samajvichar.com/%E0%A4%95%E0%A5%88%E0%A4%B8%E0%A5%87-%E0%A4%AE%E0%A5%8B%E0%A4%AC%E0%A4%BE%E0%A4%87%E0%A4%B2-%E0%A4%A8%E0%A5%87-%E0%A4%B9%E0%A4%AE%E0%A4%95%E0%A5%8B-%E0%A4%B8%E0%A5%81%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%A7/

मैं सोचने लगा यह Mobile मेरा दुश्मन है इसने मुझे सुविधा के साथ असुविधा भी बहुत दी है | इसने मेरे दोस्तों को मुझ से दूर कर दिया|इतने में विशाल आ गया| विशाल 30 मिनट बाद आया आते ही कहने लगा ऑफिस से सर का फोन था तो बात करने लग गया था फिर मेरा मन उतर गया मे इतना खुश और बेताब था अपने मित्रो से मिलने के लिए लेकिन ऐसा कुछ नही हुआ।

थोड़ी देर बाद हम जाने के लिए खड़े हो गए | मैंने अपनी बाइक चालू की इतने में मैंने देखा कि गाड़ी में पेट्रोल कम है तो मैं पेट्रोल पंप पर रुक गया| वहां बहुत भीड़ हो रही थी। मैंने भी देखा कि आखिर हो क्या रहा है| मैंने देखा कि पेट्रोल डालने वाला और एक आदमी लड़ रहे थे| वह आदमी अपने पेट्रोल के पैसे मांग रहा था और वह आदमी बोल रहा था पैसे मेरे मोबाइल में है और मेरे फोन की बैटरी डिस हो गई है।

लोग आजकल मोबाइल को इतनी अहमियत देने लगे हैं कि जेब में अगर मोबाइल हो तो कोई दिक्कत नहीं है। पहले पेट्रोल पंप पर मोबाइल में बात करना तक मना था कि भाई बात यहां मत करो कोई दुर्घटना हो जाएगी और आज वहां ही खड़े होकर लोगों के द्वारा मोबाइल से पेमेंट किया जा रहा है| जो कि बहुत लापरवाही वाला काम है।

मोबाइल की बैटरी फट जाती है लोग जुलूस जाते हैं | वह अपने शरीर का अंग खो बैठते हैं| अगर भगवान ना करे किसी पेट्रोल पंप पर ऐसा हादसा हो गया तो जिम्मेदार कौन होगा ? आपने सोचा है उस समय कितनी बड़ी दुर्घटना तक हो सकती है। मोबाइल सुविधा के साथ असुविधा का भी विषय बना हुआ है |

आज कल की जनरेशन बस लगी है मोबाइल चलाने में उनको यह तक पता नहीं होता है की कल उन्होंने क्या खाया था लेकिन उनको यह पता होता है कि उनका रिचार्ज कब खत्म हो रहा है| जहां भी देखो मोबाइल के दीवाने ही मिलते है। 10 मिनट कहीं लाइन मे खड़े क्या हो जाए लोगों का हाथ सीधा अपनी -अपनी जेब में जाता है और शुरू हो जाते हैं मोबाइल में सामने वाला क्या बोल रहा है उससे कोई मतलब नहीं Read more

50+ Mood Off Status In Hindi For Whatsapp | No DP Mood Off Hai |

Best 2021 Motivational Status In Hindi | Life Success Status |

--

--